सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व पूरे देश में चलाए जा रहे योगाभ्यास कार्यक्रम में सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ऊंचडीह में भी ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी के नेतृत्व में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके ट्रेनर के रूप में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक

ओमप्रकाश त्रिपाठी रहे । योगाभ्यास कार्यक्रम के बाद सभी लोगों ने गाना-बजाना एवं प्रचार प्रसार के साथ गांव में स्वच्छता हेतु लोगों को प्रेरित किया और पंचायत के प्रवेश द्वार पर स्वयं सफाई करते हुए प्लास्टिक एकत्रीकरण खुद किया और लोगों को इसके कारण होने वाली समस्या और बीमारी को भी बताया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक,

पंचायत मित्र, आशा, आंगनबाड़ी, सफाई कर्मचारी, प्रधान पति अनुपम तिवारी, ग्राम पंचायत के सदस्य एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र कांत पांडेय और विद्यालय के छात्र एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal