बिजली विभाग की लापरवाही से आदिवासी बस्ती में वर्षो से पसरा अंधेरा
विंढमगंज-सोनभद्र (ओमप्रकाश रावत)।दुद्धी ब्लाक से पृथक हुए ग्राम करहिया (बासीन ) के ग्रामीणों का दर्द छलक रहा है ,दर्जनों शिकायत के बाद विद्युत विभाग के नुमाइंदे खामोश बैठे है। 12 सितम्बर 2021 की दोपहर आकाशीय बिजली से ट्रांसफार्मर डैमेज हो गया और आज तक नहीं बदला जिससे

ग्रामीणों ने आक्रोश के साथ विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।ग्रामीणों ने कहा शासन प्रशासन की योजनाओं और निर्देशों का विद्युत विभाग पलीता लगा रहे ।उर्मिला देवी भिरगुन श्रवण शिवशंकर भोला सुरेश आदि ने प्रदर्शन कर विद्युत व्यवस्था बहाल की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि तत्काल जला हुआ ट्रांसफार्मर नही बदला गया तो आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal