ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के मुडीसेमर गाँव में नल-जल योजना के लिए खोदा गया गड्ढा परेशानी का सबब बन गया है। शहर की सड़कों की हालत बिगड़ गई है। सड़क खोदकर पाइप डालने के बाद सड़क को बिना समतल किए छोड़ दिया गया है। नतीजा सड़क के बीचों-बीच मिट्टी पत्थर को छोड़ दिया गया है। ऐसे में सड़कों पर वाहन लेकर चलना
तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नल जल योजना में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। सरकार की नल जल योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सड़क को दुबारा नहीं बनाया गया है। राहगीर सहित स्कूली बच्चे फिसल कर गिर रहें बारीस से पुरा सडक किचड़ युक्त हो गया है फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में चोटिल हुए ओपी यादव ने बताया कि घर-घर में शुद्ध पानी पहुंचाना अच्छी बात है। योजना काफी धीमी गति से चल रही है। गाँव के गली-गली व मुख्य सड़कों पर पाइपलाइन बिछाने को लेकर खोदे गए गड्ढे ग्रामीण वासियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। बारिश से मिट्टी गीली हो जा रही है और कार बाइक साइकिल भी फंस कर लोग गिर जा रहे हैं खोदी गई मिट्टी को सड़क से हटाने का काम नहीं कर रही है हर घर योजना के कर्मचारी वही वही यादव ने बताया कि अगर यह मिट्टी नहीं हटेगी तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे!