बच्चों को परफेक्ट बनाने में प्रतिभा का निखार कराना ही है मकसद :आरती बाजपेई

24 जून को ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को किया जाएगा पुरस्कृत

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) । उर्जा नगरी ओबरा के चोपन रोड स्थित एक होटल में विगत एक महीने पूर्व शुरू हुए टैलेंट हंट समर कैम्प में रविवार को अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी गोविंद अग्रवाल ने कहा कि सोनभद्र में बच्चों के अंदर टैलेंट की कमी नहीं है, बस उन्हें एक कम्प्लीट प्लेटफॉर्म की जरूरत हैं। बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए टैलेंट हंट कैम्प द्वारा किये गए कार्यों की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। समर कैम्प

को संयोजित कर रही आरती बाजपेयी ने कहां कि कैम्प में योगा के साथ-साथ ताइक्वांडो, पेंटिंग्स व डान्स जैसे क्लास के माध्यम से बच्चों के हुनर को मानसिक व शारीरिक रूप से परफेक्ट बनाने व भविष्य में आने वाले चुनौतियों से सामना करने के गुर सिखाए गए।‌ कैम्प के शुरुआत से ही अभिभावकों में भी अपने बच्चों में प्रतिभावान बनने को सीखने के लिए कैम्प में भेजने की होड़ लगी रही। अभिभावकों का मानना है कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में एक्स्ट्रा टेलेंट की लालसा होती है। लगातार पढ़ाई के बोझ से बच्चों में मानसिक तनाव देखने को मिलता है। समर कैम्प के माध्यम से बच्चें मानसिक रूप से परफेक्ट हो जाते है। इतना ही नहीं बच्चें टैलेंट सिखकर आगे बढ़ेंगे और जनपद का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर अध्यापिका नीतू श्रीवास्तव, अंजू गुप्ता,ममता बंसल, विमलेश कुमार, प्रमोद कुमार, वर्तिका उपाध्याय आदि उपस्थित रहीं।

Translate »