गुलाब स्कूल ऑफ नर्सिंग से नर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किये छात्राओं ने संस्था पर फर्जी प्रमाणपत्र देने का लगाया आरोप

छात्राओं ने कहा पैसे के साथ-साथ दो वर्ष का समय भी हुआ बर्बाद

छात्राओं ने कोर्ट जाने का किया फैसला

विढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विंढमगंज से महज 6 किलोमीटर सटे झारखंड -बंशीधर धुरकी मोड. संचालित गुलाब हॉस्पिटल एवं गुलाब स्कूल ऑफ नर्सिंग में पहुच कर नर्सिंग करके निकली छात्राओं ने प्रबंधक पर धोखा धड़ी का आरोप लगाते हुए फर्जी प्रमाण पत्र देने का आरोप भी लगाया।उपस्थित छात्राएं कुमारी सविता,कुमारी मायावती,रंजू कुमारी सहित डेढ़ दर्जन नर्सिंग कर चुकी छात्राओ ने बताया कि वर्ष 2018-2020 के बीच मे हमलोगों ने गुलाब स्कूल ऑफ नर्सिंग में नामांकन कराया था।उस समय प्रबंधक द्वारा कहा गया था कि झारखंड मेडिकल काउंसिल तथा भारतीय मेडिकल काउंसिल से हमारी संस्था सम्बद्ध है कही कोई परेशानी नही होगा। लेकिन जैसे ही हम लोगो का कोर्स पूरा हुआ।हम लोगो द्वारा उत्तर प्रदेश में नर्स का वेकेंसी भरा गया। दो-दो परीक्षा क्वालीफाई किया।जब काउंसलिंग के लिए हम लोगों ने नर्सिंग का प्रमाण पत्र दिया तो पदाधिकारी के द्वारा कहा गया कि यह प्रमाण पत्र मान्य नही है। उनका कहना था कि गुलाब स्कूल ऑफ नर्सिंग भारतीय मेडिकल काउंसलिंग से मान्यता प्राप्त नही है। हमलोगों को पदाधिकारियो द्वारा सात दिन का समय दिया गया है। जब हमलोग प्रबंधक से मिले तो उनके द्वारा सिर्फ यह कह कर टाल दिया गया कि हमने भारतीय मेडिकल काउंसिल में मान्यता के लिए अप्लाई किया हुआ है। इसमें हम कुछ नही कर सकते।उपस्थित नर्सिंग किये छात्राओं ने बताया कि हमारा पैसा के साथ-साथ दो वर्ष का समय भी बर्बाद हो गया। जब छात्राओं से पूछा गया कि अब आप लोग क्या करेंगे तो उनके द्वारा कोर्ट जाने की बात कही गई।

क्या कहा गुलाब स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रबंधक डॉ संतोष कुमार ने
जब कि गुलाब स्कूल ऑफ नर्सिंग के प्रबंधक डॉ संतोष कुमार ने बताया कि वर्ष2018 में भारतीय मेडिकल काउंसिल में राजिस्टेशन के लिए अप्लाई किया था।लेकिन कोर्ट में मामला होने के कारण उस वर्ष मान्यता नही मिल पाया था।लेकिन मार्च 2022 में फिर से मान्यता के लिए अप्लाई किया हूँ।उन्होंने बताया कि इस वर्ष उन्हें राजिस्टेशन मिल जाने की पूरी उम्मीद है।उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र देने की बात पूरी तरह से गलत है।मेरी संस्था झारंखड मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड है।झारखंड में कही कोई परेशानी नही है। दूसरे स्टेट के लिए तब तक थोड़ी परेशानी है जब तक भारतीय मेडिकल काउंसिल की मान्यता गुलाब स्कूल ऑफ नर्सिंग को नही मिल जाता।मौके पर कुमारी सविता,कुमारी मायावती,रंजू कुमारी,सरिता कुमारी,अमृता कुमारी,रागनी कुमारी,प्रतिमा कुमारी,रिशु कुमारी,सरिता कुमारी,शीला कुमारी,पार्वती कुमारी,पूनम कुमारी,सोनी कुमारी,चंद्रिका कुमारी,कुमारी कंचन गुप्ता, कुमारी बिंदा,कुमारी संगीता,उषा कुमारी,रेणु कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

Translate »