पार्सल लेकर जा रहा कंटेनर कनहर में कूदी ,सहचालक की मौत, चालक गंभीर

चालक के मुताबिक पुल पर ट्रकों की हैवी ट्रेफिकिंग घटना का रहा कारण

हरियाणा के फलकनगर से रांची जा रही थी ट्रक ,रविवार की तड़के साढ़े 5 बजे घटी घटना

विंढमगंज~सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हिराचक गाँव के सीमा अंतर्गत रविवार की सुबह कनहर नदी पुल पर हादसा हो गया,जिसमें फ्लिपकार्ट की कूरियर कंपनी की कंटेनर वाहन संख्या HR38AA2766
कनहर नदी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में कूद गई जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं सहचालक राजबहादुर पुत्र महावीर सिंह गोकुलपुर थाना निधौली कला जिला एटा
की मौत हो गयी ,वहीं गंभीर रूप से घायल चालक
राजन सिंह पुत्र राजपाल सिंह चालक गढ़नपुर थाना पिलुआ जिला एटा को पुलिस ने सीएचसी दुद्धी में उपचार हेतु भर्ती कराया। चिकित्सक के मुताबिक उसे अंदुरुनी चोटें आई जिसे रेफर किया जाएगा। कंटेनर के सुरक्षा में दुद्धी पुलिस के जवान

तैनात कर दिए गए है ,प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। दुद्धी सीएचसी पर घटना में घायल चालक राजन सिंह ने कराहते हुए बताया कि वह हरियाणा के फलकनगर से फ्लिपकार्ट कंपनी का कोरियर लादकर राँची जा रहा था कि जैसे ही कनहर नदी पुल पर गाड़ी गुजर रही थी पुल पर उसी बायीं साइड में ट्रकों की कतार लगी थी ,मुझे जब अहसास हुआ कि मेरे सामने वाली ट्रक खड़ी है तो मैंने एकाएक गाड़ी दूसरी साइड लिया और गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में कूद गई। उधर ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में एनएच 39 पर स्थित कनहर नदी पुल रात्रि में वन वे हो जाती है और बाहरी लांग रुट के वाहन को इसका अंदाजा नहीं है इस कारण आगे भी घटना दुर्घटना घटने से इंकार नही किया जा सकता|घटना के बाद पुल पर खड़ी ट्रकें हटवा दी गयी। ग्रामीणों ने कनहर नदी पुल व एनएच 39 के किनारे से ट्रकों की ट्रैफिक कम करवाने की मांग उठाई है।

Translate »