पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी : वाराणसी के रेडिसन होटल में न्यूरो सर्जन डॉक्टर एसी टंडन का विदाई समारोह आयोजित किया गया इस समारोह को गैलेक्सी अस्पताल के साथ शहर के जाने-माने डॉक्टर ने आयोजित किया था डॉ एस सी टंडन बनारस में 70 के दशक के जाने-माने न्यूरो सर्जन रहे हैं लखनऊ के केजीएमसी से एमसीएच की डिग्री लेने के बाद बीएचयू में न्यूरो सर्जरी विभाग में टीचर हुए उसके बाद हेड ऑफ डिपार्टमेंट होकर रिटायर हुए । डॉक्टर टंडन जाने-माने न्यूरो सर्जन डॉक्टर मोहंती और डॉक्टर छाबड़ा के सात पूर्वांचल की वर्षों तक सेवा किए रिटायर होने के बाद कई जगहों पर प्राइवेट प्रैक्टिस करने के साथ ही 2010 में गैलेक्सी अस्पताल से जुड़ गए तब से वह गैलेक्सी अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड रहे और पूर्वांचल की मरीजों की सेवा करते रहे
डॉक्टर एसी टंडन का घर बनारस के बड़ी पटिया पर था उनकी पत्नी भी डीएलडब्लू में डॉक्टर थी और उनकी एक बेटी है जो दिल्ली में रहती हैं पत्नी का देहांत एक दशक पहले हो गया था लिहाजा बनारस में वह अकेले रह रहे थे अब बनारस छोड़कर वह अपनी बेटी के पास जा रहे हैं तो बनारस के डॉक्टरों ने उनका सम्मान समारोह किया और उनके साथ जो समय बिताया था उसे साझा किया समारोह में मौजूद सभी डॉक्टरों के डॉक्टर टंडन गुरु रहे हैं लिहाजा गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाह करते हुए डॉक्टर बी डी तिवारी ने जहां डॉक्टर टंडन के योगदान पर अपनी बात कही तो वही डॉक्टर अजय पांडे डॉक्टर डीके सिन्हा डॉ महेंद्र प्रताप सिंह डॉ भानु शंकर डॉक्टर संजय मेहता गैलेक्सी अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटर अशोक राय ने डॉक्टर टंडन का चिकित्सा जगत में एक डॉक्टर और अध्यापक के रूप में उनके योगदान की चर्चा की