पुलिस लाइन में अमृत योग सप्ताह का दीप जलाकर सांसद ने किया शुभारंभ
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)।क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मिलन सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अपूर्व प्रियदर्शी हेल्थ वेलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लोढ़ी की देखरेख में योग प्रशिक्षक अभिषेक सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस लाइन में योग शिविर का आयोजन किया गया।उद्घोषणा निर्देशन महिला पतंजली योग से योग प्रशिक्षिका पूनम ने किया। अमृत योग सप्ताह के शुभारंभ दिवस पर मुख्य अतिथि सांसद पकौड़ी लाल कोल ने दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया। इस

दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी कार्यक्रम संयोजक मो इलियास एवं हेल्थ वेलनेस सेन्टर लोढ़ी से दिवेश कुमार त्रिपाठी समेत अधिकारियों व पुलिस के जवानों ने उत्साह पूर्वक प्रोटोकॉल योगाभ्यास में भाग लिया एवं अपने व्यस्ततम समय मे भी पूरे समय स्वयं सांसद जी ने सभी योगासन अभ्यास किया और सामान्य जन जीवन में योगाभ्यास को आत्मसात करने की महती आवश्यकता बताई । वही अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को भव्य एवं सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में लोगों को 21 जून को तियरा स्टेडियम में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ आयुष कवच ऐप भी डाऊनलोड करा कर रजिस्ट्रेशन की विधि भी समझाई गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal