सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संगठन मारवाड़ी युवा सोन महिला द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एएसपी विनोद कुमार, सीएमओ रमेश सिंह ठाकुर व सीएमएस डॉ क्रान्ति कुमार ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान संगठन की शाखा अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने कहा कि हर वर्ष मारवाड़ी महिला सोन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद की जाती है। उन्होंने सभी को आगे बढ़ कर रक्तदान करने लिए

प्रेरित किया और कहां रक्तकोष में निरंतर रूप से रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है। एक यूनिट रक्त दान करने से 4 लोगों की जान बचाई जा सकती है। अगर भारत का प्रत्येक व्यक्तित एक यूनिट भी रक्त दान करता है तो पूरे भारतवर्ष में रक्त की समस्या खत्म की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आज मैने भी रक्त दान किया और मुझे किसी भी तरह की कोई कमज़ोरी या थकावट का अनुभव नहीं हुआ। अंत में सभी से आग्रह किया कि वह भी आगे आए और रक्तदान करें। वही कार्यक्रम की संयोजक पूजा अग्रवाल ने बताया कि आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 22 रजिस्ट्रेशन कराए गए जिसमें से 10 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्त दान करने वाले में रवि केजरीवाल, स्तुति केडिया, तृप्ति खेतान, हिमांशु केजरीवाल, सोनी गुप्ता, वैशनवी गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अंकिता केजरीवाल आदि रहे। कार्यक्रम के अंत में मंच के प्रांतीय मारवाड़ी भाषा संयोजक पंकज कनोडिया व प्रांतीय रक्तदान संयोजक शिखर केडिया ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंच के संरक्षक विमल अग्रवाल, सुचिता खेतान, दीप्ती केडिया, मोंटी थरड, तरूण केडिया, पूजा अग्रवाल, सिद्धार्थ सांवरिया, राजेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal