पुरुषोत्तम चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।उप जिलाधिकारी राजा तालाब ने किया गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया बताते चले कि उप जिलाधिकारी राजा तालाब ने स्थाई गो आश्रय स्थल भिटकुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 207 गोवंश मिले जिसमें से दो पशु बीमार थे। पशुचिकित्सा अधिकारी से पूछने पर उन्होंने बताया कि इन बीमार पशुओं का इलाज चल रहा है। गौशाला में लगभग 150 कुंटल भूसा मिला।पीने के पानी के नाद में काई ना जमने पाए , इसके लिए उन्होंने समय-समय पर सफाई के लिए निर्देशित किया। उनके द्वारा वाह्य चिकित्सा पंजिका एवं अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया गया ।गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया।हरे चारे के बारे में पूछने पर ग्राम प्रधान ने बताया कि वह अपनी निजी जमीन में हरे चारे की खेती करते हैं जिसे गौशाला के पशुओं को दिया जाता है। निरीक्षण के समय पशु चिकित्सा अधिकारी खरगूपुर डॉ त्रिभुवन यादव , पशु चिकित्सा अधिकारी सेवापुरी डॉ धर्मेंद्र कनौजिया, पशु चिकित्सा अधिकारी जक्खिनी डॉ जमालुद्दीन , पशु चिकित्सा अधिकारी आराजीलाइन डॉ आशीष सिंह एवं ग्राम प्रधान बच्चा सिंह उपस्थित थे।