अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक
सोनभद्र।(सर्वेश श्रीवास्तव) अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता मे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ किये जाने हेतु अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए एडीएम में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर 14 जून को अमृत योग सप्ताह का शुभारंभ जनपद मुख्यालय, तहसील, ब्लाक व ग्राम पंचायतों में किया जायेगा। उक्त अवसर पर सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगें। अमृत
योग सप्ताह का कार्यक्रम 20 जून तक चलेगा एवं अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को तियरा स्टेडियम में भव्य योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री जी की मंशा को ध्यान में रखते हुए ‘‘वशुधैव कुटुम्बकम‘‘ की भावना को मजबूती प्रदान करने व मानव कल्याण के उद्देश्य से इस बार सभी गांवों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों को अमृत योग सप्ताह एवं आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विविध संस्थानों के प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से सामूहिक आयोजनों का कार्यक्रम किया जायेगा। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आरएस ठाकुर, पीडी आरएस मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश सिंह चन्देल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।