रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल (सोनभद्र)। घोरावल तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में सोमवार को लगभग दोपहर के समय तेज हवा से पेड़ जड़ से उखड़ कर गिर गए। प्राप्त जानकारी अनुसार अतरौली, महुआंव पाण्डेय, महुआंव गोसाईं, कुसी निस्फ, मुसरधारा

सहित तमाम गांवों में तेज आंधी से क्ई पेड़ धराशाई हो गए। वहीं तेज हवा के साथ बरसात भी हुई। जिससे लोगों ने भीषण गर्मी से राहत महसूस किया। साथ ही सड़कों पर भी पेड़ गिरने की सूचना मिली। महुआंव पाण्डेय में राम अनुज धर द्विवेदी के घर पर व और कई लोगों के घर पर टुटकर गिरा है जिससे काफी नुकसान हुआ है। अचानक मौसम में बदलाव के कारण लोग अस्त व्यस्त नजर आए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal