ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। गायत्री जयंती गंगा दशहरा एवं गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के महा प्रयाण दिवस के अवसर पर स्थानीय सलैयाडीह गांव में गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा उत्साह पूर्वक पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई । उक्त अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए 60 लोगों को गायत्री मंत्र गुरु मंत्र का दीक्षा दिलाया गया तथा एक विशिष्ट आत्मा का मुंडन संस्कार भी कराया गया पांचो कुंडू पर यज्ञ कई पालियों में चली गर्मी व धूप का कोई परवाह न करते हुए लोगों ने उत्साह पूर्वक यज्ञ की
पूर्णाहुति की तथा बुराई त्यागने का संकल्प लिया ब्यास मंच से गायत्री परिवार के परिजन अजीत चौबे ललसू भाई व हुलास यादव ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित जनों को विश्वास दिलाया कि निष्ठा पूर्वक की गई गायत्री की साधना कभी निष्फल नहीं होती हैँ। मौके पर प्रेमचंद गुप्ता जगत नारायण यादव रुपेश केसरी ओम प्रकाश यादव संजय अग्रवाल संतोष कुमार यादव और बिहारी यादव राजेश केसरी ओम प्रकाश यादव उमेश जयसवाल मुरारी जयसवाल रविंद्र जयसवाल अरविंद कुमार दिवाकर प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । कार्यक्रम में जितेंद्र उपाध्याय के द्वारा एक पेटी गुलकोज का वितरण किया गया तथा भोजन भंडारा व पंडाल प्रेमचंद कुशवाहा ने किया।