ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज- सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत धोरपा में आज दोपहर के बाद धोरपा चौराहे के पास रामप्यारे पुत्र सीताराम के दो खपरैल का रहाइशी मकान में गैस लीकेज होने के कारण आग लग गई जिससे दो रूम व एक बरामदा के साथ साथ जीविकोपार्जन करने के लिए घरेलू सामान व छोटी सी दुकान धू धू कर जल गई। मौके पर मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप गुप्ता ने आग की लपटों को देखकर

आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों को शोर मचा कर एकत्रित किया जिससे ग्रामीणों की मदद से मोटर व पंप चला कर पानी से बुझाया गया। मकान मालिक रामप्यारे ने कहा कि इस भरी धुप में अब हम सपरिवार लोगों को रहने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा साथ ही साथ मकान में ही छोटी सी दुकान थी वह भी जलकर राख हो गया जिसके कारण लगभग लाखों की आर्थिक क्षति होने का अनुमान है। मौके पर आग बुझाने के दौरान ग्रामीण अशोक जगदीश सिंह रामखेलावन सिंह पुरुषोत्तम यादव विनोद दिनेश कुमार अमरजीत सहित दर्जनों ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal