ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगंज सोनभद्र खेल मैदान पर चल रहे डीहवार बाबा प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आठवें दिन का पहला मुकाबला महादेव 11 और मिर्जापुर के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी महादेव11 की टीम ने 10 ओवरों 143 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। महादेव 11 ओर से रोहित रॉय 38, उमेर खान ने 23 और आकाश सिंह ने 64 रनों की पारी में 2 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के लगाए । 144 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मिर्जापुर की टीम 84 रन ही बना पाई ।महादेव11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए रवि ने दो विकास ने 3 विकेट हासिल किए और महादेव11 ने इस मैच को 59 रनों से जीत लिया। आकाश
सिंह को शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उपाध्यक्ष विकास जायसवाल जयसवाल जी और नसरुद्दीन ( लक्कू ) के हाथों दिया गया टूर्नामेंट में रात्रि कालीन का दूसरा मुकाबला दुद्धी ब्लाक और सनराइज विंढमगंज के बीच के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धीब्लॉक की टीम ने सागर के 17 रनों के सहयोग से 10 ओवरों में 75रनो का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज ने तीन विकेट से मैच को जीत लिया। साथ ही मैच में शरद वर्मा शमशाद आलम अमन जयसवाल ने अंपायरिंग की भूमिका निभाई और साथी कॉमेंटेटर शीतूल चंद्रवंशी, और अश्वनी जायसवाल विकास कुमार स्कोरर शिवम गुप्ता गोलू गुप्ता अमन देव मौजूद रहे । टूर्नामेंट में अगले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।