सोनभद्र।एएचटीयू सोनभद्र व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र की टीम द्वारा ऑपरेशन मुक्ति। (बचपन बचाओ आन्दोलन) के तहत औड़ी मोड़ अनपरा मार्केट से 04 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त । जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज दिनांक 09.06.2022 को मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत जून माह के ऑपरेशन मुक्ति (बचपन बचाओ आन्दोलन) के तहत एएचटीयू सोनभद्र, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र की टीम द्वारा थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र क्षेत्रान्तर्गत होटलों, ढाबों, रेस्टोरेन्ट, बस स्टैंण्ड, क्लॉथ हाउस आदि स्थानों पर चेकिंग के दौरान औड़ी मोड़ अनपरा मार्केट से कुल 04 नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए बाल श्रमिकों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुय बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है । इस मौके पर प्रभारी एएचटीयू सोनभद्र निरीक्षक श्री रामजी यादव, उ0नि0 सुजीत सेठ, आरक्षी धनंजय यादव, श्रम परिवर्तन अधिकारी अजयानन्द त्रिपाठी, महिला शक्ति से साधना मिश्रा, व जिला बाल संरक्षण ईकाई से शेषमणि दुबे आदि मौजूद रहे ।