शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह)। कस्बा शाहगंज, बेलाटाड चौकी क्षेत्र शाहगंज के अंतर्गत अतिक्रमण की जद मे आऐ बारजे को हटाते समय रात्रि लगभग दो बजे राजगीर व मकान मालिक का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। जमीर के मकान का बारजा अतिक्रमण में आ जाने के कारण उस हिस्से को तोडते समय राजगीर अजय विश्वकर्मा पुत्र संतोष उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी बजरिया, चतरा, थाना पन्नूगंज व एक्तसाम खान पुत्र जमीर निवासी बेलाटाड उम्र लगभग 14 वर्ष छत के नीचे गिर पड़े जिससे राजगीर अजय विश्वकर्मा बारजे के नीचे दब गया व एक्तशाम दूर जा गिरा यह देख परिजनों मे चीख पुकार मच गई। इस बात की सूचना तत्काल उन्होंने चौकी प्रभारी केदारनाथ मौर्य को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने बताया कि राजगीर बारजे की सरिया काट चुका था काटने के बाद बारजे पर चला गया और उसके पीछे पीछे रक्क्तसाम भी चला गया जिससे दोनों छत से नीचे आ गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि राजगीर अजय विश्वकर्मा मौत उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर में हो चुकी है और दूसरे घायल एक्तशाम का उपचार ट्रामा सेंटर में चल रहा है जिसको लेकर परिजन काफी दुखी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal