ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज सोनभद्र । थाना क्षेत्र के गोइठा गांव में मंगलवार की सायं एक किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकते मिलने से गांव में हड़कंप मच गई।आनन फानन में ग्राम प्रधान सहित अन्य मानिंद लोगों ने संदिग्ध मौत पर पर्दा डालने में जुट गए और बिना पुलिस को सूचना दिए ही समझौता कराकर किशोरी की अंतिम संस्कार कर दिया गया।मामले में विंढमगंज पुलिस को सूचना न देना और ग्राम प्रधान द्वारा
समझौता कराकर किशोरी का अंतिम संस्कार कराया जाना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि अगर किशोरी ने आत्महत्या की थी तो विंढमगंज पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई।वहीं ग्रामीणों के बीच चर्चा ये भी है कि उक्त मृतक किशोरी ने स्वयं आत्महत्या नही की है।ग्रामीणों के बीच यह भी जोरो से चर्चा है कि बेटी के मौत की कीमत लगाकर समझौता कराया जाना कही से भी न्यायसंगत नही है।इस सम्बंध में जब ग्राम प्रधान गरीबा पाल से सेलफोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव में ऐसी कोई बात नहीं है,हालांकि समझौते की बात कहकर प्रधान ने फोन कट दिया।वहीं विंढमगंज थाना प्रभारी सूर्यभान ने कहा कि इस तरह की घटना की सूचना नही मिली है, अगर सूचना मिलती हैं या लिखित तहरीर परिजनों द्वारा दिया जाता हैं तो मामले की जांच की जाएगी।