ओम प्रकाश रावत विंढमगंज
विंढमगंज सोनभद्र। स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे बसा अति दुरु क्षेत्र औराडंडी में अवैध बालू का खनन व परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को वन विभाग व स्थानीय प्रशासन ने धर दबोचा जिसे वन रेंज कार्यालय में लाकर ट्रैक्टर को सीज कर दिया गया रेंजर पंकज सिंह ने बताया कि इलाके में कनहर नदी से अवैध बालू का खनन व परिवहन की सूचना

मुखबिर के जरिए मिला करता था जिसके क्रम में आज सुबह औराडंडी ग्राम पंचायत में अवैध बालू का परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर को धर दबोचा गया। उक्त ट्रैक्टर मालिक का नाम संतलाल पुत्र जयकरण निवासी औराडंडी पता चला है बालू लदी ट्रैक्टर को वन रेंज कार्यालय मे वनकर्मियों के द्वारा लाकर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया है। उक्त घटना से इलाके में लगातार बालू का अवैध खनन व परिवहन करने वाले बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal