बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में थाना बभनी के उप निरीक्षक सतीश चंद्र सिंह व हमराहीगण द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान बुधवार को थाना बभनी के इकदिरी गांव वाराणसी अंबिकापुर मार्ग के किनारे बनारस ढाबा के पास स्थित घर एवं दुकान से दो अभियुक्तों को दो किलो सौ ग्राम अवैध गांजा एवं मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु निर्गत 132 सीसी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस की कार्रवाई के बाद आस-पास के कारोबारियों में
हड़कंप मच गया।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान एक झोले में 2.100 किलोग्राम अवैध गांजा एक बोरी में 56 सीसी इम्पीरियर ब्लू अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु निर्गत तथा दूसरी बोरी में 76 सीसी गोवा विस्की अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु निर्गत शराब बरामद किया गया है आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट एवं 60/63 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।पकड़े गए आरोपियों में लक्ष्मी नारायण गुप्ता पुत्र स्व. हरिशंकर गुप्ता निवासी इकदिरी विजय बहादुर गुप्ता पुत्र स्व. हरिशंकर गुप्ता निवासी इकदिरी थाना बभनी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ने वाली पुलिस टीम ने उप निरीक्षक सतीश चंद्र सिंह हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार यादव भरत कुमार यादव भैय्यालाल यादव कांस्टेबल शिवम सिंह आशुतोष शुक्ला बृजेश कुमार समेत अन्य लोग टीम में शामिल रहे।