(रोहित कुमार त्रिपाठी)
सोनभद्र जिले के शाहगंज बाजार में पुलिस व पीएसी बल की मौजूदगी में तथा राजस्व की संयुक्त टीम की निगरानी में बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण की जद में आऐ बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को ध्वस्त करता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि सड़क के दोनों तरफ हुए अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाया जा रहा है। शाहगंज थाना प्रभारी संजय कुमार पाल ने बताया कि इसकी सूचना राजस्व की टीमों द्वारा नापी करके अतिक्रमण की जद

मे आऐ मकानों को चिन्हांकन कर सूचना एक हफ्ते पूर्व ही दे दी गई थी परंतु अतिक्रमण ना हटाने वालों के खिलाफ आज राजस्व व पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी तरह से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। घोरावल तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ

अभियान के अंतर्गत यह कार्य किया जा रहा है जिसमें सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए लोगों के खिलाफ यह कार्य किया जा रहा है जिसमें किसी भी प्रकार की असुविधा आम जनमानस को नहीं होगी। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान इससे सड़क पर चलने वाले राहगीरों व वाहनों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम घोरावल, थाना प्रभारी शाहगंज, कस्बा चौकी प्रभारी, राजस्व टीम व भारी संख्या में पीएसी बल तैनात हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal