पुल निर्माण से लेकर अब तक 3 लोगो की जा चुकी है जान
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। सोमवार को ग्राम पंचायत मझिगवां में शाम 4 बजे नाव की डूबने से जहाँ 14 लोग सुरक्षित निकल चुके थे वही सड़क निर्माण में कार्यरत श्रमिक रमेश प्रसाद निवासी मुसरधारा थानां घोरावल नदी की धारा में बह गया था जो रात्रि में पुलिस व स्थानीय लोगो ने काफी खोजबिन किया वही रात्रि में उपजिलाधिकारी ओबरा व क्षेत्राधिकारी ओबरा ने भी मौके पर जाकर हालत का जायजा लिया लेकिन कोई सफलता नही मिली। वही मंगलवार को सुबह से ही गांव के नाविक व पुलिस नदी में लाश की तलाश में पोखरिया तक खोज कर डाली लेकिन 11 बजे करीब लाश उसी जगह मिली वही मौके पर पहुचे परिजनों ने पुलिस से कानूनी कार्यवाही करने की मांग की बात दे कि ग्राम पंचायत मझिगवां में 2019 से सोन नदी पर पुल का निर्माण जारी है तब से लेकर आज तक यह 3 लोगो की मौत हो गयी है। इसके पहले दो इंजीनियर जो महाराष्ट्र के निवासी थे उनकी भी सोन नदी में डूबने से मौत हो गयी थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal