महिला प्रशिक्षण संस्थान, नेहरु युवा केंद्र के सौजन्य से हुआ शुभारंभ।
गुरमा सोनभद्र- जिला कारागार में महिला सशक्तिकरण के लिए आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला प्रशिक्षण संस्थान नेहरु युवा केंद्र के सौजन्य से महिला बंदी दक्षता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा , क्षेत्राधिकारी स्याना श्रीमती वंदना शर्मा व्दारा किया गया। जिसमें महिलाओं के मध्य चित्रकारी
हस्तशिल्प, नृत्य गायन, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त सम्बन्ध में जिला कारागार मिजाजी लाल जेल अधीक्षक बुलन्दशहर ने बताया कि इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य महिलाओं में कौशल विकास,व प्रतिभा का विकास तो था ही साथ उनके बीच खुशनुमा माहौल तैयार कर उनके अवसाद,तनाव,दूर करना था। जिसमें यह कार्यक्रम काफी हद तक कामयाब रहा। महिलाओं ने सिलाई गमला निर्माण विभिन्न
कलाकृतियों का निर्माण, नृत्य,गायन, में भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।अनवरत में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के व्दारा पुरस्कार भेंट किए साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं के व्दारा महिलाओं और बच्चों को फल के साथ अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात मुख्य अतिथियों के व्दारा जेल प्रशासन को धन्यवाद, आभार प्रकट किया।