रेनुसागर पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव ही सजग
अनपरा।हिण्डालको, रेणुसागर पावर डिवीज़न में “केवल एक पृथ्वी” के थीम पर आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस सायंकालीन बेला में सादगी पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर रेणुसागर के पुराने एैश बाँध पर वृहद पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं ने शपथ ली। कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि रेनूसागर पावर डिवीजन रेनूसागर के अध्यक्ष ऊर्जा, के पी. यादव ने पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करने का आवाहन किया, तथा कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम रेणुसागर परिसर में अधिक से अधिक पौधरोपण कर वायु प्रदूषण को शून्य करने का प्रयास करें, पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु केवल पौधरोपण ही नहीं करेंगे अपितु उसको संरक्षित व विकसित भी करेेंगे तथा हम अपने संसाधनों का समुचित तरीके से उपयोग करतें हुए अपव्ययों को रोकें और पर्यावरण को संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि रेनुसागर पावर डिवीजन पर्यावरण संरक्षण के प्रति सदैव ही सजग है एवं प्रदूषण की रोकथाम के लिए संस्थान द्वारा निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। संस्थान ने अपने पुराने एैश बाँध, व आस पास के क्षेत्रों मे बृहद रुप से हरे, फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया है और भविष्य में भी पौधारोपण के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान अपने कारखाने में पर्यावरण प्रतिरक्षण, ऊर्जा की बचत, वेस्ट ड़िस्पोज़ल और पाॅल्यूशन कन्ट्रोल के नये-नये तरीके अपना रहा है। अन्त में मुख्य अतिथि ने कहा कि रेनूसागर ने पुराने एैश बाँध पर हरियाली बनाये रखने के लिए उद्यान विकसित कर अध्यात्मिक, मानसिक एवं स्वस्थ जीवनयापन के लिए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है । इसके पूर्व मेंटेनेंस हेड संजय कुमार सिंह व मानव संसाधन प्रमुख शैलेश सिंह ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि आवासीय परिसर में कलोनी वासियों द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए आवंटित आवासों में फलदार वृक्षों को लगाने तथा “केवल एक पृथ्वी” के संरक्षण के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर दिशिता महिला मंड़ल अध्यक्षा इंदू यादव, गुलशन तिवारी, सुदिप्ता नायक, अनिल सिंहानिया, मनु अरोरा, कुमार हर्षवर्धन, मनीष सिंह, समीर आनंद, राजेश सैनी अरविन्द सिंह सहित समस्त विभागाध्यक्ष के अलावा दिशिता महिला मंडल की सदस्याओं ने भाग लिया तथा पौधारोपण किया। सभा का संचालन के के मौर्या व धन्यवाद ज्ञापन अजय मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे उद्यान विभाग के सतनाम सिंह, बलवन्त सिंह व टीम का सरहनीय सहयोग रहा।