बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
लटकता तार बना दुर्घटना का कारण।
बभनी। थाना क्षेत्र के बजिया व खैराडीह गांव से रविवार को तेंदुपत्ता लादकर दुद्धी जा रही दो ट्रकों में आग लग गई।इस हादसे में दोनों ट्रकें जलकर खाक हो गईं संयोगवश ट्रक सवार समेत मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए।मौके पर वन निगम के अधिकारी सहित पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया।बभनी सेक्सन के बजिया खैराडीह गांव से तेंदुपत्ता लादकर दुद्धी जा रही दो ट्रकें आग के हवाले हो गईं बजिया गांव से 150 बोरी तेंदुपत्ता लादकर ट्रक करमहल टोला गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक ट्रक अचानक ट्रक ग्यारह हजार के चपेट में आ गई और ट्रक धू-धूकर जलने लगी ट्रक चालक

मोफिस अहमद पुत्र सिराज अहमद निवासी शुकुल बाजार तेंदोआ अमेठी ने शीशे में देखा तो ट्रक में धुआं उठ रहा था आनन-फानन में गाड़ी छोड़कर नीचे उतर गया ट्रक में सवार श्रमिक भी तुरंत नीचे उतर गए वहीं दूसरी तरफ खैराडीह गांव से 140 बोरी लादकर ट्रक निकल रही थी खैराडीह स्कूल के पास ट्रक में आग लग गई ट्रक चालक नीरज निवासी हरदोई व वाहन में सवार श्रमिक राम प्यारे अवधेश विजय भोला समेत संजय ट्रक छोंड़कर फरार हो गए।सूचना पर वन सेक्सन अधिकारी अनिल कुमार मौके पर पहुंच कर जायजा लिया उन्होंने बताया कि बजिया से 150 बोरा तेंदुपत्ता व खैराडीह से 140 बोरा तेंदुपत्ता लेकर ट्रक दुद्धी स्थित डीपो में जा रही थी ।प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तेंदुपत्ता समेत ट्रक जलकर खाक हो गया ट्रक ग्यारह हजार तार के संपर्क में आ गया जिस कारण वश आग लग गई हादसे में चालक समेत श्रमिक बाहर निकल चुके थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal