खंड विकास अधिकारी से किया शिकायत
चोपन -सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। इस भीषण गर्मी में जहां लोग एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे हैं भी लोग हैं कि सरकारी संसाधनों को भी नहीं छोड़ रहे हैं और उसे अपने निजी उपयोग में ला रहे हैं। जिसके कारण वास्तविक जरूरतमंदों को प्रशासन द्वारा लगाए गए संसाधनों का लाभ नहीं मिल पाता है। दबंगों की मनमानी तो यहां तक हो चली है कि उनके द्वारा सरकारी सम्पत्ति को अपनी निजी सम्पत्ति मान लिया जाता है और उसका जमकर दुरुपयोग किया जाता है। जिसे रोकने न तो प्रशासनिक अमला सामने आता है और न ही संबंधित विभाग कोई कार्रवाई करता है। ऐसा ही एक मामला विकास खण्ड चोपन के बर्दिया ग्राम पंचायत में देखने को मिला जहां एक सरकारी हैंडपंप में निजी

सबमर्सिवल पम्प लगाकर उससे रोजगार किया जा रहा है और 100 रुपये प्रति ड्रम पानी दिया जा रहा है। जिसके कारण वहां आसपास रह रहे गरीब लोगों को इस भीषण गर्मी में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ऐसे में लोग खासा परेशान नजर आ रहे हैं। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बर्दिया में पंचायत विभाग द्वारा हैंडपंप लगाया गया है। हैंडपंप से आसपास के करीब 50 घरों के लोग पानी का उपयोग कर रहे थे लेकिन कुछ माह पूर्व बर्दिया निवासी रामपुकार पुत्र मेवालाल द्वारा उस हैंडपंप में अपना निजी समर्सिबल पंप डाल लिये है। जिससे उस हैंडपंप के पानी से रोजगार खोलकर रुपये लेकर ड्रम पानी दे रहे हैं। इससे हैंडपंप का जल स्तर नीचे जा रहा है और अन्य गरीब लोग जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं वो लोग 100 रुपये देने में सक्षम नही है मना करने पर वो लोग मानते भी नही है इससे परेशान होकर बर्दिया निवासी कोलेश्वर चेरो ने शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी को पत्र देकर मांग किया कि बिना अनुमति के सरकारी हैंडपंप में समर्सिबल पंप डालकर गलत उपयोग किया जा रहा है उसे तत्काल बंद कराया जाए और संबंधित पर कार्रवाई की जाए और उक्त हैंडपंप को मुक्त कराया जाए। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी ने तुंरत ग्राम पंचायत के सम्बन्धित सचिव को पत्र अग्रेसित करते हुए मामले की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया और पीड़ित को भरोसा देते हुए कहा कि आप निश्चित रहे आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal