धीमी प्रगति पर डीसी मनरेगा से स्पष्टीकरण तलब

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की कलेक्ट्रेट में हुई समीक्षा बैठक


सोनभद्र(सीके मिश्रा/सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में हुईं। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने व बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी होने पर डीएम ने डीसी मनरेगा से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दियें। इसी तरह आपरेशन कायाकल्प के तहत शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अब तक शौचालयों का निर्माण नहीं किया गया है, उसे 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कर लिया जाये। यह भी निर्देशित किया

कि विद्यालयों में प्रेरणा तालिका अनिवार्य रूप से लगायी जाये, यदि प्रेरणा तालिका किसी विद्यालय में लगी हुईं नहीं पायी जायेगी, तो सम्बन्धित एबीएसए के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स सदस्यों द्वारा विगत माह किये गये निरीक्षण की प्रगति गत माह में विकास खण्डवार शिक्षकों के उपस्थिति का प्रतिशत के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि सभी ब्लाकों को मिलाकर शिक्षकों की उपस्थिति 98 प्रतिशत रही है। गत माह में छात्रों की उपस्थिति 48 प्रतिशत रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालय खुलने पर छात्रों की उपस्थिति का प्रतिशत बढ़ाया जाये और शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाये। इस दौरान बीएसए को निर्देशित किया कि कस्तुरबा गाॅधी कम्पोजिट विद्यालयों में छात्राओं को अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ अमित पाल शर्मा, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला स्तरीय अधिकारीगण, सहायक विकास अधिकारी पंचायतगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Translate »