सड़क के पटरियों पर अबैध अतिक्रमण करने वालो की खैर नही- सूर्यभान
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)।शासन के मंशानुरूप मुख्य मार्ग के किनारे अवैध अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश के बाद गुरुवार को विंढमगंज पुलिस प्रशासन एक्शन में रही और और सड़क के किनारे खड़ी 12 बसों को चालान करते ही हड़कम्प मच गया। वही सड़क के पटरियों पर रखे गिट्टी बालू व अन्य सामग्री को भी हटवाते हुए पटरियों पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दिया है। थानाध्यक्ष विंढमगंज सूर्यभान ने पुलिस व पीएसी फ़ोर्स के साथ मुख्य मार्ग के किनारे लगने वाले दुकान व ठेले की दुकानों को भी स्थाई जगह पर लगाने को चेतावनी दिया हैं।

थानाध्यक्ष सूर्यभान ने बताया कि मुख्य मार्ग पर खड़े 12 वाहनों को चालान किया गया हैं। विंढमगंज मुख्य मार्ग व लिंक मार्ग के किनारे जो दुकानदार व रहवासी अतिक्रमण किए है उन्हें रेड मार्क कर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया है इसके बाद भी नही हटाते है तो अवैध अतिक्रमण करने वालो के विरूद्ध बुल्डोजर के साथ विधिक कार्यवाही की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal