करमा-सोनभद्र(रोहित कुमार त्रिपाठी)। सरकार का फरमान जारी होते ही इस समय सभी ऊपर से नीचे के आला अधिकारी सरकारी जमीन पर कई वर्षों से अतिक्रमण किए हुए जमीदारों से कब्जा मुक्त करवाने की हर कोशिश करते दिख रहे हैं जिसमें मुख्य रुप से नाली, चकरोड, बंजर , खलिहान , शमशान प्रमुख हैं। घोरावल तहसील अंतर्गत इमलीपुर में अशोक कुमार सिंह द्वारा बनवाए जा रहे लाज का निरीक्षण
करने पहुंचे घोरावल तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता क्षेत्रीय लेखपाल गोपेंद्र पाण्डेय फोर्स के साथ पहुंचकर कार्य को रोक दिए जब तक पक्की पैमाइश होकर नापी नहीं की जाती तब तक निर्माण कार्य न करने का आदेश दिए । क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसके दोनों तरफ नाली व चकरोड कागजात में दर्ज है जिसको नाप करके चिन्हांकन कर दिया गया है अगर निर्माणकर्ता को समस्या है तो पक्की पैमाइश करवाकर नापी करवा ले जब तक नापी नहीं हो जाती तब तक निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता। अगर निर्माण कार्य करवाया जाता है तो उसके जिम्मेदार निर्माणकर्ता स्वयं होंगे।