गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन पुलिस थाने तहरीर देकर सुरक्षा की लगाई गुहार। गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी ग्राम सभा में एक सफाई कर्मचारी महिला ने वर्तमान प्रधान पर विद्यालय में कार्य करने के दौरान छेड़ खानी करने का आरोप लगा कर पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है। प्राप्त समाचार के अनुसार संबंधित महिला ग्राम गोरारी , सिन्धौरा पोस्ट रावर्टसगंज की निवासी है जो, सफाई कर्मचारी महिला के पद पर कार्य मारकुंडी ग्राम सभा में कर रही थी। जिस दौरान पीड़िता ने बताया की दिनांक 28,05,2022 कार्य क्षेत्र संबंधित पंचायत भवन पर कार्य कर
रही थी। मौकेपर वर्तमान प्रधान पहुंच कर कहे कि यहां कार्य छोड़ कर तुम प्राथमिक विद्यालय कुशहिया जो की 4 किमी दूर है वहां विद्यालय की साफ-सफाई कर देना। पीड़िता वहां जाकर सफाई का कार्य कर रही थी। तभी वहां प्रधान आकर छेड़छाड़ करने करते हुए कपड़े फाड़ते लगे साथ ही बेहद अश्लील हरकतें करने का प्रयास भी किया तो पीड़िता इज्जत बचाते हुए स्कुल से बाहर निकल कर स्वतः को सुरक्षित बचाने का प्रयास की। जिसके बाद मौकेपर अन्य लोगों के आ जाने के बाद प्रधान जाति सूचक गाली देते हुए फरार हो गया। इसके पश्चात प्रार्थिनी प्रार्थना पत्र लेकर दो दिनों से चोपन थाने का चक्कर लगा रही। वहीं इस प्रकरण को लेकर जब हमने संबंधित थाना प्रभारी के के सिंह से बात की तो बताया की मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही जो जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी खबर लिखे जाने तक मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। दुसरे दिन चोपन पुलिस तहरीर लेकर कर कार्य वाही में जूट गई।