जगतगुरु ब्रह्मदेवाचार्य जी के प्रवचन सुन लोग हुए निहाल

श्रीरामचरितमानस नवान्ह परायण यज्ञ व श्रीराम कथा की पूर्णाहूति पर हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व कल्याण हेतु अष्टसिद्ध संकट मोचन उत्तरामुखी बाल हनुमान जी भटपुरवा, भवानीगांव रेटीकला में नव दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवान्ह पारायण महायज्ञ व श्रीराम कथा का हवन व अखण्ड भण्डारे के साथ पूर्णाहुति हुई । यज्ञ मे आचार्य

पंडित अमरेशचन्द मिश्र के साथ 11 वैदिक ब्राह्मणोँ ने रामचरितमानस का पाठ व हवन किया। श्रीराम कथा श्री श्री 1008 जगतगुरु ब्रह्मादेवाचार्य जी महाराज ने बहुत ही सुन्दर ढ़ंग से श्रीराम के राज्याभिषेक व गुप्तकाशी में स्थित ऋषि-मुनियों की तपोभूमि कर्दम मार्कंडेय कण्व चवन का उल्लेख किया। यज्ञ मे पूर्णाहुति के मौके पर हजारों लोगों ने

अखण्ड भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया । यज्ञ के मुख्य यजमान गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे व बडनदेव पांडेय रहे । यज्ञ में पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रताप सिंह, जय शंकर देव पांडेय, राहुल सिंह, कृष्णकांत देव, जय शंकर देव, नथुनी सिंह, गुलाब मिश्र, दामोदर देव पांडेय, रामविलास शुक्ला, रामसूरत मौर्या, भोला गुप्ता आदि धर्मानुरागियों ने अपना पूर्ण सहयोग यज्ञ को ऐतिहासिक बनाने का कार्य किया।

Translate »