सर्वसम्मति से सानिया स्वयं सहायता समूह के कलावती देवी का हुआ चयन
विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। विकास खंड दुद्धी के ग्राम पंचायत पोलवा में पूर्व सूचना के तहत 31 मई को पंचायत भवन पर सरकारी सस्ते गले की दुकान का चयन हेतु बैठक की गई। कारवाही शुरू होते ही कोटे के दुकान के चयन पर विचार किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सानिया स्वयं सहायता समूह के समूह सखी कलावती देवी पत्नी दयाशंकर

को कोटा दुकान को संचालित करने हेतु चयन किया गया। जिसपर सभी लोगो ने अपना अपना सहमति जताया।वही ग्राम प्रधान पोलवा राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पूर्व सूचना के अनुसार पंचायत भवन पर बैठक किया गया।जिसमें लगभग 14 स्वयं सहायता समूह के महिलाएं उपस्थित थी। सभी समूह के महिलाओं ने सर्वसम्मति से सानिया स्वयं सहायता समूह के समूह सखी कलावती देवी पत्नी दयाशंकर को सरकारी सस्ते गले की दुकान के संचालन हेतु चुना हैं। यह बैठक एडीओ पंचायत दुद्धी समर बहादुर के निर्देशन में किया गया हैं। इस बाबत एडीओ पंचायत दुद्धी से संपर्क करने की कोशिश किया गया लेकिन संपर्क नही हो सका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal