प्याऊ संचालन में संवेदनशील सहयोगियों ने दिया अंशदान
सत्यदेव पांडेय
चोपन (सोनभद्र)। नगर में भारतीय स्टेट बैंक के समीप मुख्य मार्ग पर सुशील अग्रवाल, अमित अग्रवाल (शैली जनरल स्टोर) द्वारा उपलब्ध कराए गए स्थल पर प्रयास सामाजिक सेवा समिति द्वारा संचालित प्रयास का नि:शुल्क प्याऊ बीते दो माह से प्रतिदिन सैकड़ों राहगीरों की प्यास बुझा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्याऊ का शुभारंभ प्रयास के वरिष्ठ सदस्य एवं अग्रवाल समाज चोपन के नंदकिशोर बंसल द्वारा किया गया था। प्याऊ

स्थल पर मटके के शीतल जल की सेवा सहयोगी शिवबालक द्वारा दी जा रही है। प्रयास का नि:शुल्क प्याऊ न केवल राहगीरों की प्यास बुझाने में सहायक बना है अपितु इसमें लगे सेवादार सहयोगी को भी कुछ दिनों के लिए ही सही उनकी जीविका में सहायक बना हुआ है। इससे एक व्यक्ति को प्याऊ संचालन अवधि तक रोजगार मिला हुआ है। प्रयास सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष अजय भाटिया एवं महामंत्री संजय जैन ने बताया कि प्रयास के सभी सेवा कार्य” समाज के सहयोग से- समाज के लिए” की अवधारणा से संचालित किए जाते हैं। नि:शुल्क प्याऊ की यह सेवा जून माह में भी संचालित रहेगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal