योग गुरु के माध्यम से योग व आयुर्वेद की बंदियों को दी गई जानकारी- योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार में बुधवार को धनवंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के सौजन्य से एक दिवसीय ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त एक दिवसीय योग शिविर में धन्वंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक इस योग कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सैकड़ों बंदियों को एक दिवसीय योग शिविर में योग के महत्त्वपूर्ण गुणों की

जानकारी देते हुए योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति के साथ-साथ आध्यात्मिक चिकित्सा पद्धति से भी लोगों के नकारात्मक विचार एवं शरीर की सभी समस्यायों से निजात पाने के बारे में योगाभ्यास कराया । बंदियों को अपने मन में कैसे सकारात्मक विचार एवं शारीरिक क्षमता को कैसे मजबूत करना है, इसके बारे में अलग अलग योगाभ्यास एवं प्राणायाम और आयुर्वेद उपाय बता कर स्वस्थ होने का उपदेश दिया। इसी के साथ बंदियों की

शारीरिक -मानसिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक रूप से भी सुदृढ़ करने के लिए आचार्य ने योगाभ्यास और प्राणायाम भी कराया। उक्त मौके पर जिला कारागार के समस्त स्टापो के साथ जिला कारागार प्रभारी जगदम्बा दुबे ,धन्वंतरी पतंजलि योग समिति संस्थान के जिला प्रभारी अंजना योग शिक्षक, अक्षय इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal