ठेकेदार के लापरवाही से न ही बस्ती का एलटी लाइन और न ही ट्रान्सफार्मर लगा, उपभोक्ता परेशान
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग स्थित मारकुंडी राजस्व अवई बस्ती के लोग दो सप्ताह से ठेकेदार के लापरवाही के कारण अंधेर में रहने के लिए विवश हो गये है। उक्त सम्बन्ध में बस्ती सुभाष रमेश गोपाल, शंकर, रघुनाथ, छोटे, मुन्ना इत्यादि लोगों ने बताया कि नव निर्माण सब स्टेशन के ठेकेदार दो सप्ताह पूर्व

राजस्व गांव अवई बस्ती के लोगों का एलटी लाइन कनेक्शन काट कर दिया और सब स्टेशन का पावर लाइन जोड़ कर कार्य से गायब हो गया। जब कि बस्ती के लोगों के लिए विद्युत खम्भा और और 25 केबी का विभाग के द्वारा मुहैया करा दिया गया है। इसके बावजूद भी ठेकेदार के लापरवाही के कारण आज तक लोग अंधेरों में रहने के लिए विवश हो गये है। उक्त सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से अविलंब ट्रान्सफार्मर और कनेक्शन लगवाने की मांग की है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					