शाहगंज-सोनभद्र(आशुतोष कुमार सिंह/ज्ञानदास कन्नौजिया)। पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में सोमवार को थाना शाहगंज पुलिस द्वारा थाना करमा पर पंजीकृत मु.अ.सं- 153/2021 धारा- 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सहवान अंसारी पुत्र जोखू अहमद, निवासी ग्राम महुआरी, थाना रॉबर्ट्सगंज के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए

अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध कर अवैध धन से अर्जित की गयी ग्राम महुआरी स्थित भूमि कीमती लगभग बीस लाख रूपये तथा एक मकान कीमती लगभग आठ लाख रुपये को जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में तहसीलदार रॉबर्ट्सगंज व क्षेत्रिय लेखपाल की मौजूदगी में उपरोक्त अचल सम्पत्ति (भूमि/मकान) कुल कीमत अठ्ठाईस लाख रुपये) को नियमानुसार जब्त किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal