रविवार को चोपन हास्पिटल रोड से अतिक्रमण हटाने के अभियान की हुई शुरुआत
चोपन- सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय) – अतिक्रमण को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेश के दृष्टिगत रविवार को नगर के चोपन वैरियर हास्पिटल रोड पर सुबह से ही माहौल बेचैनी भरा रहा हर लोगों के दिलोदिमाग में था कि कार्यवाही किस प्रकार की होगी। सुबह 10 बजे पहुंचे तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ संड़क के दोनों तरफ बनी नालियों पर किये गये अतिक्रमण के साथ ही सरकारी जमीन पर भी किये गए अतिक्रमण को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया जिसके बाद पूरे नगर में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने अपने से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू
कर दिया तो कुछ लोगों के द्वारा किये गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि नालियों एवं सरकारी जमीनों पर किये गये अतिक्रमण किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं अधीसासी अधिकारी नगर पंचायत ने कहा कि सरकार के आदेशानुसार यह अभियान अभी 16 जून तक चलेगा नगर क्षेत्र में कहीं भी अतिक्रमण नहीं रहेगा किसी भी हाल में नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है। गौरतलब है कि हास्पिटल रोड पर विगत कई वर्षों से अतिक्रमण को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था कभी कोई गंभीर मरिज रहता था तो अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम में ही फंस कर रह जाता था। वहीं नगर में अतिक्रमण हटाने के अभियान के दो दिन पहले से ही काफी लोग अपने से ही अतिक्रमण हटाने में लग गये थे। वही दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार से हम लोगों को उजाड़ कर हम लोगों की रोजी-रोटी को समाप्त किया जा रहा है उसी प्रकार सरकार से उम्मीद है कि हम लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे कि हम अपने रोजगार को सुचारू रूप से चला सके और परिवार का रोजी-रोटी चल सके अन्यथा हम सभी भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक कृष्ण अवतार सिंह, लेखपाल अमित सिंह, अवधेश तिवारी, लिपिक अंकित पांडेय, मनोज शुक्ला इत्यादि लोग मौजूद रहे।