सत्यदेव पांडेय
चोपन(सोनभद्र)। नगर पंचायत क्षेत्रों में लगातार अतिक्रमण की सूचना से लोग भयभीत हो गए हैं किसी कि रोटी-रोजी नुकसान होने को हैं तो किसी के घर की छत हटने को हैं। बताते चलें कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्वागत करते हुए चोपन नगर के पटरी व्यवसायियों को वैकल्पिक जगह की उपलब्धता हेतु व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक राजेश अग्रहरि ने भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि चोपन नगर बस स्टैंड से चोपन ब्लाक तक
दोनों पटरी पर रेलवे द्वारा अपनी बाउंड्री बना ली गई है जिससे पटरी दुकानदारों को नाली के ऊपर ही एक आसरा बचा है जिससे वो अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं । साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि अतिक्रमण हटाने के अभियान में किसी गरीब को ना उजाड़ा जाय। इसके बाद अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे से उक्त समस्या पर अपनी बात रखी जिस पर उन्होने कहा कि शासन की मंशा किसी एक भी गरीब को हटाने का नहीं है अपितु जगह मिलने पर सभी को दुकान बनाकर आवंटन की योजना है।ज्ञापन सौंपने के उपरांत चोपन नगर व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक राजु चौरसिया ने कहा कि हमारी सरकार अतिक्रमण हटाने के अभियान में किसी भी गरीब दुकानदार से उसकी रोजी-रोटी नहीं प्रभावित करेगी ।