सोनांचल के खेल मैदानों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु युमंद प्रतिनिधिमंडल अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने जनपद के सभी खेल मैदानों एंव खेल-कूद के लिए युवक मंगल दल के नाम से रजिस्टर जमीन को कब्जा मुक्त कराये जाने को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे को सौंपा। बता दें कि युवक मंगल दल के कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलकर पूरे जनपद भर में खेल मैदान पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने की फ़रियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे डीएम के बैठक में व्यस्त होने के कारण अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे आशुतोष कुमार दुबे से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस बाबत प्रदेश सरकार के यूथ

आइकॉन व युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि जनपद सोनभद्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा है।जो अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पर अपनी प्रतिभा का कौशल दिखा सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि खेल मैदान न होने के कारण उनको अभ्यास करने का अवसर नही मिल पाता जिससे उनकी प्रतिभा दम तोड़ दे रही है। कहा कि जनपद के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में खेल मैदान एंव युवक मंगल दल के नाम से रजिस्टर्ड जमीन खिलाड़ियों को खेलने हेतु छोड़ी गई है जिसपर वर्तमान समय मे अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।तीन दिन पूर्व लोहरा ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नौडिहवां के पास दल के नाम से रजिस्टर्ड जमीन पर बोर करवा कर अतिक्रमण किया जा रहा था। दल कार्यकर्तओं,अखण्ड भारत संगठन एंव ग्रामीणों ने 112 न0 के माध्यम से रूकवाया। श्री तिवारी ने कहा कि नौडिहवां विद्यालय के पास संगठन की जो जमीन है उसकी पैमाइस करवाई जाए और वहां खेल मैदान बनवाया जाए। वही कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित एंव सदर ब्लॉक के सह-प्रभारी राजेश मौर्या ने कहा कि जनपद भर के खेल मैदानों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। उन्होंने खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए सभी खेल मैदानो को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की है। साथ ही कब्जा धारियों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा सभी खेल मैदानों को सीएसआर/डीएमएफ फंड से विकसित कराये जाने की पेशकश की है। इस मौके पर धर्मवीर, ओम प्रकाश पटेल, सन्दीप भारती, रमेश यादव आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal