चुर्क सोनभद्र –संजय सिंह
जनपद सोनभद्र में पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार मादक पदार्थो के व्यापार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं । इस आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दिनांक 22.05.2022 को उपरोक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बैजू बाबा मन्दिर के पास से एक इटियास कार UP 32 EL 2728 में बैठे महेश सोनकर पुत्र शिवमूरत सोनकर निवासी गुलामी का पुरा, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कार की डिग्गी में रखे बोरे से 20 किग्रा गांजा बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत है –
विवरण पूछताछ- पूछताछ करने पर अभियुक्त महेश उपरोक्त ने बताया कि उसके द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर आजमगढ़ व उसके आस-पास के इलाकों में बेचा जाता है ।
बरामदगी का विवरण-
1- कुल 20 किग्रा गांजा ।
2- एक अदद इटियास कार वाहन सं0 UP 32 EL 2728 ।
3- एक अदद मोबाइल फोन व 7500 रुपये नगद ।
उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के संदर्भ में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 373/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2- उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी/सर्विलांस, जनपद सोनभद्र।
3- उ0नि0 शशि भूषण प्रभारी स्वाट टीम, जनपद सोनभद्र ।
4- हे0का0 अतुल कुमार सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का अमर सिंह, हे0का0 चन्द्रभान यादव, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 सतीश पटेल स्वाट/एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र ।
6- का0 सौरभ राय, का0 प्रकाश सिंह, सर्विलान्स सेल, जनपद सोनभद्र।
7- का0 शीतांशु पाण्डेय, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।