कहां होटल किंग्स बनारस में सुरों की शाम एवं यूपी गौरव अलंकरण सम्मान समारोह का भी होगा आयोजन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद का 16 वां वार्षिकोत्सव 25 मई, बुधवार को होटल किंग्स बनारस में मनाया जाएगा। इस दौरान सुरों की शाम एवं यूपी गौरव अलंकरण सम्मान समारोह 2022 का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के सोनभद्र जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन शुक्ला ने राष्ट्रीय सचिव काली शंकर उपाध्याय के हवाले से दी है। उन्होंने बताया कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा पिछले 15 वर्षों से सतत प्रयत्नशील और पत्रकारों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। सोनभद्र जिला अध्यक्ष श्री शुक्ला ने संगठन से जुड़े कलमकार साथियों से वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण सम्मान समारोह में समय से पहुंचने की अपील करते हुए पत्रकारों की एकता को संबल प्रदान करने एवं समारोह को सफल बनाने की अपेक्षा की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal