डाला-सोनभद्र(जगदीश तिवारी/गुड्डू)। चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा चौराहे पर राखड लदी ट्रक, कोयला लोड टिप ट्रेलर व मोटरसाइकिल की टक्कर में बाईक सवार मामूली रूप से घायल हो गया। घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए एक तरफ सड़क पर जाम लग गया। संयोग अच्छा रहा कि ट्रक चालक व खलासी ट्रक में फंसने के वावजूद सुरक्षित बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनपरा क्षेत्र से कोयला लोड कर टिप

ट्रेलर सलाइबनवा रेलवे स्टेशन के पास अनलोड करने जा रहा था कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे तेलगुडवा चौराहे पर पहुंचते ही अचानक ब्रेक मारकर सलाईबनवा रोड पर मुड़ने लगा उसी दौरान विंन्धयनगर से वाराणसी राखड लोड कर आ रही ट्रक की पीछे से जोरदार टक्कर हो गई जिससे सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को ट्रेलर से धक्का लग गया। घटना में जहा दुध लेकर जा रहा 28 वर्षीय बाईक सवार भोला पुत्र जग्गर यादव निवासी जरंगाखाडी मामूली रूप से घायल हो गया वंही ट्रक चालक 28 वर्षीय दीपक यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी चांद कैमूर बिहार ट्रक में फंस गया जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा आधे घंटे की मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घटना के बाद टिप ट्रेलर चालक मौका देखकर फरार हो गया जिससे वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई एक तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई सूचना मिलते ही मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर द्वारा घटना में शामिल वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल कराया गया। पुलिस ने कोयला लदे टिप ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर ट्रक पार्किंग में खड़ा करा लिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal