सोनभद्र( प्रशांत श्रीवास्तव)। स्वच्छता समिति की मासिक बैठक उपकेंद्र दुरावल कला में शुक्रवार संपन्न हुई। बैठक में

ग्रामीणों को संचारी दस्तक अभियान के दृष्टिगत गांव की साफ सफाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिडकाव, साफ पानी का उपयोग व घर के आसपास गन्दा पानी इकट्ठा न हो इस बात का विशेष

ध्यान देना है। इस दौरान सी.एच.ओ. अनीता पटेल एनम सोनम श्रीवास्तव, आशा संगिनी स्नेहलता श्रीवास्तव व दुरावल कला की आशा रीता देवी एवं गांव के सम्मानित नागरिकगण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal