सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। युवा कल्याण विभाग के सहयोगी संगठन युवक मंगल दल के बैनर तले करमा ब्लाक के मधुपुर ग्राम पंचायत के गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल में दोपहर युवक मंगल दल के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित के नेतृत्व में भीषण गर्मी को देखते हुए जल संरक्षण के सम्बंध में पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। दीक्षित ने बैठक को संबोधित करते हुए लोगो को जल की महत्ता के बारे में अवगत
कराया की जल ही जीवन है इसे व्यर्थ न बहाए उन्होंने बताया कि भारत में सालाना लाखो मौत दूषित पानी के वजह से हो रही है। इसलिए जितना सम्भव हो पानी बचाए। बेवजह नल से या ट्यूबेल से पानी न बहाए। क्योंकि आज हम आप यदि पानी को बचायेंगे तो भविष्य में पानी हमलोगों को बचाएगा। उन्होंने ने स्लोगन का प्रयोग करते हुए कहा कि “जल है तो कल है”। वही युवक मंगल दल मधुपुर के संरक्षक व गोल्डेन फ्यूचर पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक राजदेव मौर्या ने लोगो को जल संरक्षण की शपथ दिलाई और दूसरों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि छोटी छोटी बर्बादी रोककर जल संरक्षण में योगदान दे। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार मौर्य , बृज बिहारीलाल, बाबूराम, बसंतलाल, प्रमोद सिंह, बेचूराम, दीपक , धीरेंद्र चौहान, जित्तू चौहान, अमित चौरसिया, राजेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र पाल, नरेंद्र सिंह, रीता मौर्य, पल्लवी, गुंजन सिंह, सलिनी, प्रीति, सहित युवक मंगल दल दल, व महिला मंगल दल के लोग लोग मौजूद रहे।