मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर आज दिनांक 16 मई 2022 को विश्व को शांति, करुणा, प्रेम, अहिंसा और मानवता का पाठ पढ़ाने वाले तथागत महात्मा गौतम बुद्ध की जयंती प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से विश्व विख्यात पर्यटन स्थल फासिल्स पार्क सलखन सोनभद्र में महात्मा बुद्ध के विचारों को आत्मसात कर मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी आद. रमेश प्रसाद जी ने और कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध कवि, शिक्षक एवं समाजसेवी श्याम बिहारी मधुर ने किया। इस अवसर पर उपस्थित विचारकों में आद. गुलाब चंद्रा, आद. रविन्द्र कुमार प्रधान, आद. सुरेश कुमार मौर्य, आद. गोपाल भारतीय, आद. अश्वनी राज, आद. सुगवंत जी के साथ साथ अधिकाधिक लोगों ने

प्रतिभाग किया। वहीं द्वितीय पाली में शाम 6 बजे से 7 बजे तक कवि श्याम बिहारी मधुर की अगुवाई में ऑनलाइन कवि सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित कवि व विचारकों में आद. संदीप कुमार बौद्ध जिला अध्यक्ष विश्व बौद्ध युवा संघ सोनभद्र, आद. चंद्रकांत राव, युवा समाज सेवी सोनभद्र, कवि अजय कुमार यादव सोनभद्र, आद. धीरेंद्र कुमार मौर्य मोटिवेशनल स्पीकर सोनभद्र, सुप्रसिद्ध कवि श्याम बिहारी मधुर सोनभद्र ने शिरकत कर अपने काव्य पाठ से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। ऑनलाइन कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार आद.डॉ.बृजेश सिंह महादेव सोनभद्र एवं कार्यक्रम का सफल संचालन यूथ आइकॉन कविवर अवध बिहारी अवध सोनभद्र ने किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal