
सिंगरौली नगर निगम सिंगरौली क्षेत्र अंतर्गत जगमोरवा स्कूल से गर्ल्स कॉलेज तक पीसीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह के मुख्य अतिथि सिंगरौली लोकप्रिय विधायक रामलल्लू बैस के कर कमलों द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग ने किया वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल महामंत्री आलोक यादव, मंडल मंत्री अरविंद झा,भाजपा महिला मोर्चा मंडल सिंगरौली अध्यक्ष नम्रता सिंह उपस्थित रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने विधिवत पूजा अर्चन नारियल तोड़ कर भूमि पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक रामलल्लू बैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि 30 लाख लागत राशि की पीसीसी यह सड़क जग मोरवा के लोगों को बेहतर पहुंच मार्ग के रूप में लाभ पहुंचाएगा। वही गर्ल्स कॉलेज के छात्र छात्राओं को भी एक बेहतर सड़क मार्ग मिलेगी। इस अवसर पर महिला मोर्चा मंडल सिंगरौली के महामंत्री श्रीमती शारदा भारती, मंडल मीडिया प्रभारी श्रीमती हरजिंदर कौर, मंडल सह मीडिया प्रभारी श्रीमती सोनम घोष, मंडल कार्यसमिति सदस्य श्रीमती अन्नपूर्णा मिश्रा सहित नगर निगम मोरवा के प्रभारी अभय राज सिंह, निगम के एसबी शाक्य, वार्ड नंबर 1 के संयोजक वीपी सिंह आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal