चुर्क चौकी परिसर में योग शिविर का आयोजन

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र- आज दिन रविवार को पतंजलि योगपीठ युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकट मोचन द्वारा सोनभद्र के चुर्क पुलिस चौकी परिसर में एक दिवसीय निशुल्क योग शिविर लगाकर पुलिस चौकी के प्रभारी श्री जितेंद्र कुमार जी के साथ साथ चौकी में उपस्थित हेड कांस्टेबल तथा कॉन्स्टेबल तथा डायल 112 के कॉन्स्टेबल तथा होमगार्ड सहित सभी नौजवान भाइयों को आज योग करा कर के उन्हें निरोग रहने के उपाय

बताया गया तथा यह कहा गया कि समाज के तमाम समस्याओं को सुलझाने का कार्य आप सुरक्षाकर्मियों के द्वारा किया जाता है जिससे 24 घंटे आप निरंतर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी करते हैं और आपका दिनचर्या ठीक ढंग से नहीं हो पाता न सोने का सही समय और न जागने का सही समय और न सही समय पर भोजन कर पाते हैं सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों को निभाते निभाते समाज के हर कार्य को सुलभ संचालित करने का प्रयास आप सब के द्वारा किया जाता है और इसकी जिम्मेदारी हम सभी की बनती है कि आप भी निरोग बने रहें स्वस्थ रहें ताकि समाज हित में जो कार्य आपके द्वारा किए जाते हैं उस कार्य में कोई विघ्न और बाधा न उत्पन्न हो और हमारा समाज हंसता खेलता हुआ सुंदर सा बना रहे तो इसी कड़ी में आज पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के जिला

महामंत्री युवा भारत योगी संकट मोचन द्वारा अपने कस्बे चुर्क पुलिस चौकी के सभी सुरक्षा कर्मियों को निरोग रहने के लिए उन्हें योग आसन तथा प्राणायाम करके सिखाया और उसके बारे में एक एक योगासन के महत्व को समझाया जैसे माइग्रेन के लिए प्राणायाम में भ्रामरी प्राणायाम तथा एलर्जी के लिए भस्त्रिका प्राणायाम तथा आसनों में सर्वांगासन कमर के लिए बालों के लिए तथा मंडूक आसन शुगर के लिए तथा एक पाद वृत्त आसन पेट के लिए तथा शीर्षासन, हलासन इसी प्रकार से मयूरासन तथा तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत सारे आसनों को बताया गया और उनका हर एक लाभ भी समझाया गया और यह संकल्प दिलाया गया कि आप सभी अपने दिनचर्या में योग को एक घंटा शामिल अवश्य करेंगे और समाज को सुधारते हुए अपने स्वास्थ्य को भी सुधार करते चलेंगे इसी प्रकार चुर्क चौकी इंचार्ज श्री जितेंद्र कुमार जी द्वारा यह संकल्प स्वीकार किया गया और उन्होंने यह कहा कि हम सभी प्रतिदिन हरासमेंट और तनाव में रहते हैं कार्य करते हुए और अब इन प्राणायाम को करेंगे ताकि हमें तनाव से मुक्ति मिल सकेगी और यह संकल्प लिया कि हम सभी लोग योग प्रतिदिन करेंगे। इसमें शामिल हुए चुर्क चौकी प्रभारी श्री जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल श्री गुड्डू सोनकर तथा कांस्टेबल अवनीश यादव तथा कांस्टेबल गौरव सिंह तथा कॉन्स्टेबल वकील कुमार तथा हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल कोमल कांत सिंह, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कॉन्स्टेबल बब्बन रावत, हेड कांस्टेबल बलराम श्रीवास्तव, एवं होमगार्ड के जवान उपस्थित हुए।और हास्य आसन भजन कीर्तन फिर शांति पाठ के साथ सभा का समापन किया गया

Translate »