सोनभद्र में आज लगेगा साहित्यकारों का कुंभ, साहित्य संरचना पर होगा मंथन
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
सोनभद्र। हिंदी साहित्य में अग्रणीय भूमिका निभा रही चारु काव्यांगन संस्था के तत्वाधान में शनिवार को कचहरी स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभा कक्ष में संस्था से जुड़ी युवा कवयित्री रेनू द्विवेदी ‘प्रणीत’ के गीत संग्रह ‘खिलखिलाती वेदना’ का लोकार्पण होगा। उक्त जानकारी सोनभद्र की प्रमुख साहित्यिक संस्था सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने दी है। उन्होंने बताया है कि सोनभद्र की माटी में पली-बढ़ी और वर्तमान में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में
प्रवास कर रही युवा कवयित्री रेनू द्विवेदी की कई गीत संग्रहों का प्रकाशन इसके पूर्व भी हो चुका है। उनकी पुस्तक ‘खिलखिलाती वेदना’ का लोकार्पण सोनभद्र की धरती पर हो ऐसा प्रस्ताव जनपद के नामचीन कवि दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ विजयगढी’ ने रचनाकार को दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर सोनभद्र के साहित्यकारों का मान बढ़ाया है। कवि राकेश शरण मिश्र ने युवा कवयित्री रेनू द्विवेदी के साहित्यिक अभिरुचि और साहस की दाद देते हुए आज पुस्तक का विमोचन कराने की उनकी परिसंकल्पना को साकार करने हेतु जनपद के साहित्यकारों एवं साहित्य के प्रति अभिरुचि रखने वाले प्रबुद्ध जनों से दोपहर बाद 3:00 बजे सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।