सोनभद्र
(चन्द्र कांत मिश्रा/सर्वेश श्रीवास्तव। जनपद के युवाओं की सामाजिक संस्था टीम 50 समेत जिले के तमाम युवाओं,सामाजिक संगठनों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं व कलमकारों के लगातार प्रयास को देखकर सदर विधायक भूपेश चौबे ने विगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विन्ध्याचल मण्डल में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय को सोनभद्र में बनाये जाने की प्रबल मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि सोनभद्र 4 राज्यों के सीमाओं से लगा जनपद है । इतना ही नहीं यहां अधिकतर आदिवासी बनवासी निवास करते है, पहाड़ी व वनक्षेत्र होने के नाते रोजगार और कृषि भी पर्याप्त रूप से नही हो पाती जिससे यहां बेरोजगारी अत्यधिक है ।शिक्षा के अभाव में मजदूरी ही एक मात्र विकल्प है ऐसे में यहां के लोगों को अपने बच्चो को उच्च शिक्षा हेतु बाहर भेजना बहुत मुश्किल हो जाता है । विधायक ने यह भी कहा है कि बेरोजगारी और गरीबी का वर्षों से हमारा जनपद दंश झेल रहा है। ऐसे में विंध्याचल मण्डल में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय का जनपद सोनभद्र में खोला जाना जनपद व प्रदेश के लिए अति आवश्यक है।
उन्होंने टीम50 के पत्र को संज्ञान में लेते हुए यह विश्वास दिलाया कि राज्य विश्वविद्यालय को सोनभद्र में बनाये जाने के लिए इस विषय को विधानसभा में प्रमुखता से रखेंगे। विधायक ने सोनभद्र के जनमानस के प्रति आभार भी ब्यक्त किया कि ऐसा पहली बार जनपद में युवाओं के तरफ से देखने को मिला जब जनहित में इस तरह की पहल की गई है जो निःसंदेह यह सोनभद्र के लिए शुभ संकेत है।