छह माह पूर्व बनी शीशी रोड, मानको के गुणवत्ता पर उठा प्रश्न चिन्ह।
मोहन गुप्ता
गुरमा (सोनभद्र) सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य राज मार्ग से फासिल्स पार्क तक सन् 2021 तक लाखों रुपए की लागत से बनी शीशी रोड में जगह-जगह दरारें विभागीय अधिकारियों के कार्यदाई संस्थाओं के निर्माण कार्यों के गुणवत्ता मानकों पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थलीय निरिक्षण कराकर निर्माण
कार्यदाई संस्था पर उचित कार्रवाई की मांग की है। उक्त सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी जेई एस के पाण्डेय से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि सलखन मुख्य राज मार्ग से फासिल्स पार्क तक दलदली जमीन होने के कारण शीशी रोड निर्माण के दौरान उसके निर्माण गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया था। अगर दरारें पड़ गई है तो उसकी स्थलीय
निरिक्षण कराकर कार्यदाई संस्था पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में जेई श्री पांडेय ने आगे बताया कि अभी दो वर्षों तक ठेकेदार से अनुबंधित है। इसमें जहाँ भी कमिया होगी ठेकेदार द्वारा बनवाया जायेगा। इसकी लम्बाई 125 मीटर और लागत लगभग 50 लाख होगी।